छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये बस्तर संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर नियद नेल्लानार योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियद नेल्लानार योजना के तहत हितग्राहियों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैठक में माओवाद प्रभावित और आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को शासन की योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य सचिव ने सड़क निर्माण और मोबाईल नेटवर्क स्थापित करने के लिए स्वीकृत कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली।