छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में राज्य सपोर्ट मिशन और संपूर्णता अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई। बैठक में नीति आयोग की महानिदेशक निधि छिब्बर भी शामिल हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि संपूर्णता अभियान और स्टेट सपोर्ट मिशन को लागू करने में राज्य सरकार सफल रही है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करें। इस दौरान आकांक्षी जिलों के कलेक्टरों ने संपूर्णता अभियान की जानकारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दी।
बैठक में कुछ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करके उन्होंने सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाया है, जबकि कुछ ने समुदाय आधारित पहल की जानकारी दी।
नीति आयोग की महानिदेशक निधि छिब्बर ने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्णता अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
उन्होंने स्टेट सपोर्ट मिशन के अंतर्गत राज्य को मॉनिटरिंग एण्ड इवैल्युवेशन यूनिट से हरसंभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया।