सितम्बर 5, 2024 9:06 अपराह्न

printer

मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के लिए गठित राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के लिए गठित राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि यह अभियान प्रदेश में चौदह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और अन्य हितकारक के लिए सुरक्षा शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में स्वच्छता हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।