छत्तीसगढ़ क़े मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार का दौरा किया। उन्होंने आगजनी की घटना क़े बाद कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के पूर्ण हो चुके रिस्टोरेशन कार्य का जायजा लिया तथा अधिकारियां की बैठक भी ली।
इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि आम जनता से सीधा संवाद करने तथा उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करने क़े लिए जनसमस्या निवारण शिविर शुरू किया जाएगा। वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने कहा कि इस घटना में जिनके विरुद्ध साक्ष्य मिल रहे हैं, उन पर ही कानूनी कार्रवाई की जाए।
Site Admin | जून 29, 2024 8:18 अपराह्न
मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार का दौरा किया
