मुख्य सचिवों का पांचवां राष्ट्रीय सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी शनिवार और रविवार को सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। तीन दिन के इस सम्मेलन का उददेश्य राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर व्यवस्थित और निरंतर बातचीत के ज़रिए केंद्र-राज्य साझेदारी को मज़बूत करना है।
प्रधानमंत्री की सहकारी संघवाद की परिकल्पना पर आधारित, यह सम्मेलन ऐसे मंच के रूप में काम करता है जहाँ केंद्र और राज्य मिलकर काम करते हैं। वे देश की मानव पूंजी क्षमता को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने और समावेशी, भविष्य के लिए विकास को तेज़ करने के वास्ते एकीकृत रोडमैप तैयार करते हैं। इसमें पांच मुख्य क्षेत्रों पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा – बचपन की शिक्षा, स्कूली शिक्षा, कौशल विकास, उच्च शिक्षा, खेल और पाठ्येतर गतिविधियाँ।