मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 12:48 अपराह्न

printer

मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने शहीद रविकांत की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने गिरी क्लब सुकैड़ी द्वारा शहीद रविकांत( शौर्य चक्र) की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
   
 
 
बुटेल ने गिरी क्लब के सदस्यों को शहीद रविकांत( शौर्य चक्र) की स्मृति में खेल प्रतियोगिताओं आयोजन के लिये बधाई दी। सीपीएस ने कहा कि महापुरुषों की स्मृतियों में ऐसे भव्य आयोजन, उनके समाज के लिये योगदान को याद करने अवसर होता है और अगली पीढ़ी को इनसे प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि सुकैडी में तीन दिनों तक खेलों के आयोजन से यहां के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर तो प्राप्त हुआ वहीं बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को सीखने का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता बड़े स्तर पर हो रही है।
   
 
 
बुटेल ने कहा कि सुकैडी क्षेत्र के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों के सक्रिय सहयोग से ही विकास को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर यहाँ मोबाईल टावर कार्य करना शुरू कर देगा और लोगों को बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के रास्तों और सड़कों का भी सुधार किया गया है और बरसात के कारण जो रास्ते खराब हुए हैं, इन्हें ठीक करने के आदेश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सुकैडी खूबसूरत क्षेत्र है और यहां के सभी रास्तों का निर्माण चरणबद्ध रूप में किया जायेगा।
   
 
 
उन्होंने कहा इस क्षेत्र में बस सुविधा को भी सुचारू बनाया जायेगा। उन्होंने गिरी क्लब के मंच और मैदान के निर्माण के लिये 7 लाख और स्कूल के कमरों को धन देने की घोषणा की। उन्होंने 2 लाख रुपये आउटडोर जिम, नड़ ग्राउंड के लिये  2 लाख, गिरी क्लब को 31 हजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये 11 हजार और चार महिला मंडलो  को 15-15 हजार देने की घोषणा की।
   
 
 
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी और रस्साकस्सी प्रतियोगिताएं करवाई गई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करनारथु की टीम विजेता जबकि घमरोता की टीम उपविजेता रही । वॉलीबॉल अंडर -19  में ज्वाला जी की टीम प्रथम स्थान पर जबकि नगरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में खैरा की टीम विजेता रही जबकि गिरी क्लब सुकैड़ी  की टीम उपविजेता रही। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में धौलाधार महिला मंडल सुकैड़ी प्रथम स्थान पर और महिला मंडल टटेहड़ द्वितीय स्थान पर रही।
   
 
 
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, प्रधान गिरी क्लब अशोक तरतेड़िया, सचिव विजय ठाकुर, कुलदीप कुमार उपप्रधान सहित क्लब के सदस्य, महिला मंडल सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी और इलाके के गणमान्य लोग और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला