छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कांकेर जिले के सिंगारभाट और पखांजूर में न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवास गृहों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि राज्य के न्यायालयों को बुनियादी ढांचा प्रदान करने की पहल की गई है। इसी कड़ी में यह लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि नवनिर्मित न्यायिक आवासीय मकानों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।
Site Admin | जून 27, 2024 7:48 अपराह्न
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवास गृहों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया
