राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज खूंटी और सिमडेगा जिले का दौरा कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खूंटी में निर्वाचन की तैयारी सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं घर-घर वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान श्री कुमार ने आगामी तीन मई तक सभी मतदाताओं के बीच वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा निर्वाचन में कार्यरत बीएलओ को इंसेंटिव का प्रावधान है, लेकिन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को इससे वंचित रखा जाएगा। इसके पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खूंटी जिले के कालामाटी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात जवानों एवं दंडाधिकारी की शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए वाहनों के आवागमन पर पैनी नज़र रखने, वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने सिमडेगा में भी चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर बरतने पर सिमडेगा के बीएलओ और सुपरवाइजर पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 9:25 अपराह्न
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने खूंटी और सिमडेगा जिलों में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया
