अक्टूबर 25, 2024 8:12 अपराह्न

printer

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। इस पर दावे-आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर  तक प्राप्त की जायेंगी। इसके बाद नवम्बर माह में विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके बाद जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

 

श्री सिंह ने बताया कि जो युवा जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैंवे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और voters.eci.gov.in पर किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क किया जा सकता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला