मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में तीन सीटों पर भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि तीनों संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग के लिए 6 हजार 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 489 शहरी क्षेत्र में और 5769 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र हैं। तीनों संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताआंे की संख्या 53 लाख 24 हजार 886 है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर कई उपाय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Site Admin | मई 31, 2024 4:31 अपराह्न
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में तीन सीटों पर भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
