छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज रायपुर में मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान प्रेक्षक की भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को निष्पक्ष होना चाहिए और उन्हें मतगणना के सभी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए। मतगणना चुनाव प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव है और इसमें प्रेक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।
वहीं, रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने कल अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन समय का विशेष ध्यान रखा जाए। मतगणना अभिकर्ता सुबह साढ़े सात बजे मतगणना स्थल पहुंचकर अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठे। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों को जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से सुबह छह बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार मतगणना स्थल लाया जायेगा। मतगणना अभिकर्ता के लिए आवेदन एक जून तक लिया जाएगा। रायपुर जिले के सात विधानसभाओं के आवेदन रिटर्निग ऑफिसर संबंधित एआरओ के पास जमा करा सकेंगे।
Site Admin | मई 28, 2024 8:05 अपराह्न
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर में मतगणना प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया
