मई 12, 2024 8:53 अपराह्न

printer

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी मतदाताओं से मतदान जरूर करने का आग्रह किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी मतदाताओं से मतदान जरूर करने का आग्रह किया है। उन्होने कहा है मतदाता लोकतंत्र के संरक्षक हैं इसलिए मतदान जरूर करें। मतदाता प्रदेश के जिम्मेदार नागरिक हैं एवं सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं। लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने आग्रह किया कि अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने मतदान केन्द्र पर अवश्य जाएं। मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।