मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 4:34 अपराह्न | MADHYA PRADESH NEWS

printer

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी मतदाताओं से अपील की

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत देकर जरूर शामिल हों। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता का मत बहुत महत्वपूर्ण है। आपका मत लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। मतदानलोकतंत्र में अपनी आस्था की अभिव्यक्ति है। इसलिये मतदान जरूर करें। श्री राजन ने कहा कि अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार संविधान ने आपको दिया है। संवैधानिक अधिकार का सम्मान कर मतदान अवश्य करें। मतदाता पहले मतदान करेंफिर अपने दूसरे कर्त्तव्यों का पालन करें। श्री राजन ने कहा कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में छायापानी और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान करने जाते समय मतदाता सूचना पर्ची के अतिरिक्त एक फोटो परिचय पत्र भी जरूर ले जायें। उन्होंने कहा है कि जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक हैवहाँ अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैजिससे मतदाताओं को अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े। श्री राजन ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हैतो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे। फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्डआधार कार्डपैन कार्डदिव्यांग यूनिक आईडी कार्डड्राइविंग लाइसेंसमनरेगा जॉब कार्डपेंशन दस्तावेजपासपोर्टफोटोयुक्त पासबुकफोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्रसांसदविधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्रएनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्डस्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है।