मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज कहा कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण एक भरोसेमंद नवाचार है जिससे न केवल फर्जी और दोहरा मतदान रुका है बल्कि वास्तविक नागरिक का मतदान भी सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने, भारतीय निर्वाचन आयोग के नई दिल्ली में दो दिन के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। श्री कुमार ने कहा कि भारत में मतदाताओं के बायोमेट्रिक एकत्र करने आरंभ कर दिये गये हैं और यह प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि रिमोट वोटिंग एक क्रांति है जिससे नागरिक कहीं से भी अपना मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रिमोट वोटिंग के लिए कोई भी प्रणाली पूरी तरह से गोपनीय और सुरक्षित होनी चाहिए।
श्री कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग प्रणाली से तेजी से मतदान संभव हुआ है और मानवीय गलतियों की आशंका घटी है। इससे मतगणना भी तेजी से सुनिश्चित हुई है। सम्मेलन के दूसरे दिन दिल्ली घोषणा पत्र-2025 स्वीकार किया गया। सम्मेलन में 13 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए, इनमें भूटान, जॉर्जिया, नामीबिया, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, कजाख्स्तान, आयरलैंड, मॉरीशस, फिलीपीन्स, रूस, ट्यूनीशिया और नेपाल शामिल हैं।