मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज बायोमीट्रिक मतदान प्रणाली को अनूठा बताते हुए कहा कि इससे फर्जी मतदान और एक से अधिक बार मतदान करने की घटनाओं में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि केवल सही मतदाता ही मतदान कर रहा है। आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन निर्वाचन प्रबंधन निकायों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। श्री राजीव कुमार ने कहा कि भारत में मतदाताओं का बायोमीट्रिक लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सुदूर मतदान एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे नागरिक देश के किसी भी हिस्से में रहकर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था दिव्यांगों, बुजुर्गों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को मतदान की सुविधा देती है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली मतदान की रफ्तार बढ़ाने, मानवीय त्रुटियों को कम करने और वोट टेली करने की प्रक्रिया मजबूत करने में सहायक हुई है।