देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कल लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले मतदाताओं से अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वहण करते हुए मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। श्री राजीव कुमार ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही देश में नियमित रूप से सुचारू चुनाव संपन्न हो रहे हैं। चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने युवाओं से चुनावी भागीदारी में अपनी जिम्मेदारी का आह्वान किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान की सभी बुनियादी सुविधाओं के प्रबंध किये गए हैं।
Site Admin | मई 12, 2024 2:50 अपराह्न
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की
