मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग की पूरी टीम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना पहुँच गई है। प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग की टीम आज सवेरे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सुझावों पर विचार-विमर्श करेगी। आयोग प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा। इन बैठकों में प्रशासन और कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। आयोग सभी उप-मंडलीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों के साथ वरिष्ठ और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बातचीत करेगा।
आयोग की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ कल बैठक होगी। चर्चा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने, काले धन के लेन-देन, मदिरा और मादक पदार्थों की आपूर्ति रोकने के उपायों पर केंद्रित होगी।
आयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य के पुलिस नोडल अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा। आयोग राज्य के मुख्य सचिव, बिहार के पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा। बैठक में आयोग राज्य स्तर पर चुनाव संबंधी समन्वय और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा। आयोग कल दोपहर 2 बजे संवाददाता सम्मेलन में बिहार चुनाव की तैयारियों की जानकारी देगा।