मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज झारखंड के चुनाव पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस कार्यक्रम में चार सौ दो पदाधिकारी भाग ले रहे हैं जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, बूथ स्तर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट- I I I D M में चल रहे इस कार्यक्रम में झारखण्ड के चुनावपदाधिकारी भाग ले रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि कार्यक्रम में, संवाद-सत्र, घर-घर जाकर सर्वेक्षण, केस स्टडी और फॉर्म 6, 7 और 8 भरनेके अभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसकेअलावा, प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप और आई टी उपकरणों का भी प्रशिक्षण दियाजा रहा है। चुनाव पदाधिकारियों को मॉक पोल के संचालन के साथ-साथ ईवीएम और वीवीपैट के तकनीकी प्रदर्शन से भी अवगत करवाया जा रहाहै। कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमारने झारखंड में मतदाताओं के नामांकन के दौरान प्रतिभागियों कि कड़ी मेहनत और उनकेकार्य कि सराहना की।
चुनावआयोग ने बताया कि पिछले तीन महीने में, देश भर से तीन हजार सेअधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है। सकलेन अख्तर के साथ रहीसुद्दीनरिहान प्रादेशिक समाचार के लिए।