मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने देहरादून के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान का फीडबैक भी लिया।
डॉ.पुरुषोत्तम ने कांवली रोड, कांवली गांव, बिंदाल पुल, माजरा, ओल्ड डालनवाला सहित कई बूथों पर रेण्डमली चयनित दावे व आपत्तियों के बारे में जानकारी ली और मतदाताओं से उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि वे एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करांए।