मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2025 6:32 अपराह्न

printer

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग हर तीन माह में नए दिव्यांग मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा। सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सुगम मतदान के लिए राज्य स्तरीय प्रचालन समिति की बैठक हुई। डॉ पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों पर आयोग की ओर से दी जाने वाली ‘‘न्यूनतम सुविधाओं‘‘ को सुनिश्चित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि विभाग में दर्ज दिव्यांग पेंशनधारकों को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पीडब्ल्यूडी श्रेणी में शामिल कराने के दृष्टिगत 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की अर्हता तिथि के आधार पर हर तीन माह में अपडेटेड सूची निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का चिन्हिकरण कर उनके पोलिंग बूथ के अनुसार उन्हें ‘‘न्यूनतम सुविधाओं‘‘ पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान को ब्रेल आधारित मतदाता जागरुकता सम्बंधी प्रचार सामग्री तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आयोग का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों की ओर से पोलिंग बूथों पर दी जाने वाली न्यूनतम सुविधाओं जैसे – रैम्प, व्हील चेयर, सुविधानुसार शौचालय, पीने का पानी, शेड, बैठने आदि की सुविधा आदि के अभाव को दूर करना है।