मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आज रुद्रप्रयाग स्थित अगस्त्यमुनि क्रीडा हॉल में स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने मतगणना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी डिस्प्ले कक्ष में तैनात अधिकारियों को सतर्कता से सभी डिस्प्ले पर निगरानी बनाए रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने व समय-समय पर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने की अपेक्षा की।
Site Admin | मई 8, 2024 7:29 अपराह्न
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रुद्रप्रयाग स्थित अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हॉल में स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण किया
