मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 12:33 अपराह्न

printer

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जनसमुदाय से अपील की है कि वे आज से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जनसमुदाय से अपील की है कि वे आज से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मीडिया से बात करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आज के मतदान को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा और अन्‍य आवश्‍यक प्रबंध किये गये हैं। निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर सभी का स्वागत कर रहा है, लोगों को वोट डालने अवश्य आना चाहिए। श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 16 करोड़ से अधिक मतदाता पर्चियां वितरित की गई हैं।

मणिपुर में आंतरिक रूप से विस्थापित, शिविरों में रह रहे मतदाताओं के लिए विशेष योजना बनाई है ताकि वहां के लोग मतदान कर सकें और कोई भी व्‍यक्ति मताधिकार से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि शिविरों से मतदान के लिए 18 हजार से अधिक लोगों ने चुनाव आयोग में पंजीकरण कराया है।