मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 7:46 पूर्वाह्न

printer

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने मतदाताओं से की मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले मतदाताओं से अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि लोगों की सक्रिय भागीदारी की बदौलत ही देश में नियमित रूप से सुचारू ढंग से चुनाव संपन्न हो रहे हैं। चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने युवाओं से चुनावी भागीदारी में नेतृत्व करने का आह्वान किया है।
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के तथा दिव्यांग मतदाता घर से मतदान कर सकते हैं। मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र भूतल पर ही बनाए गए हैं और इनमें पेयजल, शौचालय, शैड, रैम्प, व्‍हीलचेयर, हेल्पडेस्क की सुविधाओं के साथ-साथ स्‍वयंसेवी भी तैनात किए गए हैं।
राजीव कुमार ने लोगों से गर्मी के मौसम में सभी तरह की एहतियात बरतने को भी कहा है तथा उम्‍मीद जताई है कि मतदाता गर्मी को हराकर बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।