मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और मतदाताओं की शिकायतों के निवारण के लिए उपलब्ध रहें। श्री कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनावों के लिए तैनात केंद्रीय पर्यवेक्षकों से यह बात ही। उन्होंने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक लोकतंत्र के प्रतीक हैं। उन्होंने पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्रों का दौरा करने और मतदाताओं की सुविधा के लिए, की गई पहलों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सभी चुनाव कानूनों, नियमों और दिशानिर्देशों से परिचित होने, प्रत्यक्ष क्षेत्रीय जानकारी प्रदान करने और उनका सख्त तथा निष्पक्ष अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।