मुख्यालय 3 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफि्टनेंट जनरल एच एस साही और असम राइफल्स के महाअधीक्षक मेजर जनरल राजन शरावत ने आज शाम मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी।
लेफि्टनेंट जनरल एच एस साही ने मणिपुर में इस वर्ष मई में भड़की जातीय हिंसा को देखते हुए किसी अप्रत्यक्ष घटना से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों में सेना और असम राइफल्स की तैनाती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सेना और असम राइफल्स कानून व्यवस्था बनाये रखने में कैसे प्रशासन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
राज्यपाल ने मणिपुर में सामान्य स्थिति और शांति बहाल करने में सेना तथा असम राइफल्स की भूमिका की सराहना की।
News On AIR | अक्टूबर 5, 2023 10:04 अपराह्न | मणिपुर - स्थिति
मुख्यालय 3 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफि्टनेंट जनरल एच एस साही और असम राइफल्स के महाअधीक्षक मेजर जनरल राजन शरावत ने मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात की
