दिसम्बर 16, 2024 4:38 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के लैंड स्कैम से जुड़े ईडी के समन की अवहेलना के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में फिर से सुनवाई होगी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के लैंड स्कैम से जुड़े ईडी के समन की अवहेलना के खिलाफ आज झारखंड उच्च न्यायालय में फिर से सुनवाई होगी। 4 दिसंबर को मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बंच ने एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने पर छूट दी थी। इस पर ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।