मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 22, 2024 5:24 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, चम्पाई सोरेन समेत कई प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कल

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, चम्पाई  सोरेन और कई मंत्री तथा पूर्व मंत्रियों समेत 1 हजार 211 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का कल फैसला होगा। इन प्रत्याशियों में एक सौ  अठाईस महिलाएं भी शामिल हैं। इस चुनाव में एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने अड़सठ, आजसू पार्टी ने दस और  लोजपा-आर ने एक  प्रत्याशी खड़ा किए हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तैंतालीस, कांग्रेस ने तीस, राजद ने छह और  सीपीआईएमएल ने तीन उम्मीदवार  मैदान में उतारे हैं।

इधर, चतरा जिले के चतरा कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में  चतरा तथा सिमरिया सीट के लिए मतों की गिनती की जाएगी। इस सिलसिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने मतगणना केंद्र में की गयी तैयारियों का जायजा लिया।  

वहीं, रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां समेत सभी जिलों के मतगणना केंद्रों में चल रही तैयारियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर मतगणना कार्य में संलग्न पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को कई अहम निर्देश दिए।