अगस्त 17, 2024 7:26 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद हवलदार चौहान हेम्ब्रम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद हवलदार चौहान हेम्ब्रम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही आश्रित परिजनों को लगभग एक करोड़ 29 लाख रुपए भी सहायता राशि के रूप में दी जाएगी। श्री सोरेन ने आज रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज शहीद हवलदार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषी अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरिडीह जिले के निवासी हवलदार की ड्यूटी के दौरान पिछले 12 अगस्त को एक अपराधी द्वारा हजारीबाग में हत्या कर दी गई थी।