जून 20, 2025 9:54 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें रांची यूनिवर्सिटी के तहत खूंटी में महिला महाविद्यालय के लिए 97 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही ईचागढ़ में डिग्री कॉलेज के लिए 38 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई।

 

राज्य की गृह सचिव वंदना दादेल ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के लिए 3 करोड रुपए प्रतिवर्ष, झारखंड राजकीयकृत विद्यालय नियमावली, झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद संशोधन नियमावली सहित कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।