मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जाये और अफवाह फ़ैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये।
श्री सोरेन ने कल रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य में हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धतता सुनुश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र सुरक्षा सर्वाच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को मॉक ड्रिल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।