मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 5:35 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा के बिजका गांव के 45 आदिवासी परिवारों को पिछले 14 महीने से राशन से वंचित मामले में सख्ती दिखायी

गढ़वा के बिजका गांव के 45 आदिवासी परिवारों को पिछले 14 महीने से राशन से वंचित रखने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सख्ती दिखायी है। श्री सोरेन ने गढ़वा के उपायुक्त को पूरे मामले की जांच कर आदिवासी परिवारों को उनका हक दिलाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर द्वारा उनके कोटे के अनाज में व्यापक कटौती की जा रही थी। जब इसका विरोध किया गया तो डीलर ने राशन देना ही बंद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी अब तक आदिवासी परिवारों को उनका अधिकार नहीं मिल सका है।