मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है। गिरिडीह में आज आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में विपक्ष साकारात्मक राजनीति नहीं कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गिरिडीह और धनबाद के लिये चार सौ पैंसठ करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया।