मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज संताल परगना की सात लाख से ज्यादा महिलाओं के बीच मंइयां सम्मान योजना के तहत 73 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित किया। दुमका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री सोरेन ने कहा कि इस योजना से अब तक राज्य की 50 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को राहत देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृषि ऋण माफी की तरह ही राज्य के गरीब उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल भी माफ करने की पहल राज्य सरकार करेगी।