मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पाकुड़ से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री सोरेन ने पाकुड़ जिले की 81 हजार लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की।
इस मौके पर श्री सोरेन ने करीब दो सौ से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया। इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी सहित कई विधायक मौजूद थे।
इससे पहले श्री सोरेन ने गोड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास तथा उदघाटन किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।