मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस महानिदेशक को राज्य के अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हड़ताल पर गए डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री सोरेन ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 7:25 अपराह्न
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस महानिदेशक को राज्य के अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
