मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेना के ऑपरेशन के दौरान शहीद होने वाले राज्य के सैनिक और अग्निवीर के आश्रित को विशेष अनुग्रह राशि और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब इस प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिमंडल का अनुमोदन लिया जाएगा। गौरतलब है कि ऐसे शहीदों के लिए राज्य सरकार द्वारा सैनिक की पत्नी या आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए और अनुकंपा पर सरकारी नौकरी प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना में राज्य सरकार ने अग्निवीरों को भी शामिल किया है।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 9:27 अपराह्न
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेना के ऑपरेशन के दौरान शहीद होने वाले राज्य के सैनिक और अग्निवीर के लिए अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी
