अगस्त 3, 2024 4:29 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने सदन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के अग्निवीरों के साथ अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो राज्य सरकार अनुग्रह राशि के साथ ही उनके परिजन को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी भी देगी।

विपक्ष ने सरकार पर राज्यवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी मसले पर संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला