मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे झारखण्ड में सरकार के साथ आगे बढ़ने के लिए मां से आशीर्वाद मांगने आए हैं। श्री सोरेन ने कहा कि छह महीने जेल में रहने के बाद न्याय प्रक्रिया के तहत वे अब बाहर आ गए हैं। ऐसे में मां के आशीर्वाद से ही ताकत मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का जो भी संकल्प है, उसे जारी रखा जाएगा।
Site Admin | जुलाई 14, 2024 8:16 अपराह्न
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में पूजा अर्चना की
