असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा आज रांची के टाटीसिल्वे में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। वहीं ओड़िशा के सीएम मोहन चरण मांझी आज पश्चिमी सिंहभूम में जगन्नाथपुर जमनी मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एक अक्टूबर को बोकारो जिले के चंदनक्यारी में विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वे बोकारो परिसदन में बोकारो विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जैना मोड़ में बेरमो विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। श्री वाजपेयी 2 को हजारीबाग में परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।