मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 9:10 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को विस्तारित कर प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना नाम से लागू करने की स्वीकृति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना” को विस्तारित कर “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” नाम से लागू करने की स्वीकृति दी गई।  मंत्रिपरिषद ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिये 24 हजार 293 करोड़ 24 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर,  टीकमगढ़निवाड़ीपन्नादमोहसागरदतिया एवं बेतवा बेसिन के विदिशाशिवपुरीरायसेन जिले के सूखा प्रभावित 6,57,364 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई एवं लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी। मंत्रि-परिषद ने चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना की स्वीकृति दी है। इससे प्राकृतिकऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र का समग्र विकास सम्भव हो सकेगा।

 

प्राधिकरण के लिये 20 करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति की गई है। लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच रोपवे के विकास  के लिए हुए समझौता ज्ञापन (MoU) का अनुमोदन किया। प्रथम चरण में रेल्वे स्टेशन से महाकाल मंदिरउज्जैनटिकिटोरिया माता मंदिर (सागर) फनीकुलरएम्पायर स्टेडियम से गुरुदाराजबलपुर एवं सिविक सेंटर से बलदेवबागजबलपुर को स्वीकृति मिली है। विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को राज्य शासन के पेंशनर्स की भांति सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।