मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नरेन्द्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी देश और प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने जगत प्रकाश नड्डा को भी केंद्रीय मंत्रिमण्डल में शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नड्डा प्रदेश की कठिन भौगोलिक स्थितियों से भली-भांति परिचित हैं और उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह प्रदेश के लोगों की विकासात्मक मांगों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी और पूर्व मंत्री नितिन गडकरी को पुनः कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल से राजनीति सफर शुरू करने वाले जेपी नड्डा को दुसरी बार कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी है।