मार्च 18, 2024 10:01 अपराह्न

printer

मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने जून के आखिर तक बेंगलुरु में पीने का पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने जून के आखिर तक बेंगलुरु में पीने का पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बेंगलुरु में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने बताया कि कृष्णराजसागर बांध में 11.02 टीएमसी और काबिनी बांध में 9.02 टीएमसी पानी मौजूद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेंगलुरु में पीने के पानी की जरूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही कावेरी चरण-पांच परियोजना पूरी होने के बाद बेंगलुरु के लिए 775 एमएलडी अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 हजार सरकारी नलकूपों में से छह हजार 900 सूख गए हैं। उन्होंने 313 स्‍थानों पर नए नलकूप खोदने और एक हजार 200 नलकूपों को पुन: सक्रिय करने के आदेश दिए हैं।