मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 7:31 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री साय की पहल पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने हीराकुंड बांध से पानी छोड़ने के आदेश दिए

ओडिशा में बने हीराकुंड बांध के डूबान क्षेत्र में आने वाले छत्तीसगढ़ के गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से चर्चा की है। श्री साय ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से हीराकुंड बांध से पानी छोड़ने का अनुरोध किया, ताकि रायगढ़ जिले के गांवों में बाढ़ की आशंका पैदा न हो। इसके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को हीराकुंड बांध से आवश्यक मात्रा में पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि हर साल हीराकुंड बांध के डूबान क्षेत्र में आने वाले छत्तीसगढ़ के करीब दो दर्जन गांवों को बाढ़ की विपदा झेलनी पड़ती है।