जून 8, 2024 4:42 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए वाणिज्य कर विभाग को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने वाणिज्य कर विभाग को चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित छह हज़ार करोड़ रुपए के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने वाणिज्य कर विभाग के राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए कहा कि ओड़िशा, बिहार, छतीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों का आकलन कर जीएसटी की तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार करें, ताकि झारखंड भी केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी मांग रख सके। इस मौके पर वाणिज्य कर विभाग की ओर से बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में छह हज़ार करोड़ रुपए के राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की तुलना में 35 सौ करोड़ रुपए टैक्स की वसूली की जा चुकी है।