मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 7:41 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बीसवीं बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बीसवीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न खनिज परियोजनाओं और अधोसंरचना के लिए राशि स्वीकृत की गई।

 

इस दौरान छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पारेशन को डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए भू-अर्जन और प्रारंभिक निर्माण कार्य के लिए तीन सौ करोड़ रुपए की राशि दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं, संचालनालय भौमिकी और खनिकर्म के खनिज अन्वेषण, खनिज ब्लॉक नीलामी तथा खानों के आईटी आधारित नियमन के लिए तिरासी करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी गई।

 

बैठक में खनन क्षेत्र में सुधार के लिए विशेषज्ञ संस्थाओं की सेवाएं लेने बीस करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया।