छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाये गये 2 ऐप को लांच किया। इनमें आईओ मितान मोबाइल ऐप और दुर्ग पुलिस रेंज द्वारा तैयार त्रिनयन एप शामिल हैं। आईओ मितान मोबाइल ऐप के माध्यम से जहां अधिकारियों को किसी मामले की विवेचना में मदद मिलेगी। वहीं, त्रिनयन एप के माध्यम से 100 किमी तक के दायरे के सभी सीसीटीवी कैमरे के लोकेशन ट्रेस किए जा सकेंगे। इससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी।
Site Admin | मार्च 15, 2024 9:10 अपराह्न