छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि और सतनाम पंथ के संत अमरदास की तपोभूमि तेलासीधाम में आयोजित गुरू दर्शन मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरू गद्दी की पूजा-अर्चना कर नमन किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सीसी रोड निर्माण तथा गुरू अमरदास जलाशय का सौंदर्यीकरण सहित अनुसूचित जाति छात्रावास, तेलासीबाड़ा के विकास के लिए तीन करोड़ रूपये से अधिक की राशि की स्वीकृत और गैतरा रोड से बोहरडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा की।
इस मौके पर तेलासीधाम के सर्वोच्च गुरू गद्दी नसीम आसमदास साहेब भी उपस्थित थे।