मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 7:28 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। नई दिल्ली स्थित राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि और विजयघाट स्थित लालबहादुर शास्त्री की समाधि पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इधर, राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायुर स्थित अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

वहीं, मुख्यमंत्री ने राजधानी के आजाद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बिलासपुर कलेक्टोरेट परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास़्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा और सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस मौके पर विधानसभा सचिव ने अधिकारियों-कर्मचारियों को  ’स्वच्छता की शपथ’ भी दिलाई।