अक्टूबर 2, 2024 6:57 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान ने राज्य में जनआंदोलन का रूप ले लिया है। उन्होंने लोगों से छत्तीसगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आव्हान करते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री साय ने ऑडिटोरियम में आयोजित खादी और ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने आज से इकतीस मार्च तक खादी वस्त्रों की खरीदी पर पच्चीस प्रतिशत की छूट दिए जाने की घोषणा की। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला