अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सियान सम्मान कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने, बिहारपुर गांव में सहकारी बैंक की शाखा खोलने, पहाड़ गांव को पर्यटन का दर्जा देने और सूरजपुर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की व्यवस्था शुरू करने सहित कई घोषणाएं की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सूरजपुर जिले में 187 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।